महिमा चौधरी ने किये Car accident और trouble marriage पर खुलासे
ख़ूबसूरत मुस्कान की मल्लिका और परदेस मूवी की अभिनेत्री महिमा चौधरी ने हाल ही में बोलीवुड बबल से बात की है जिसमे उन्होंने अपने निजी ज़िन्दगी के बारे में खुलकर बातें रखी हैं। इस इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने किये Car accident और trouble marriage पर खुलासे। इन खुलासो की वजह से इनदिनों ये अभिनेत्री चर्चा में बनी हुई है।
Mahima Chaudhry age and hometown
- 47 वर्षीय महिमा चौधरी का जन्म 13 सितम्बर 1973 को दार्जिलिंग , वेस्ट बंगाल में हुआ था इसीलिए इन्हे बंगाली ब्यूटी भी कहा जाता है।
Mahima Chaudhry car accident
- 1999 में इनका एक भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ था। जब ये बंगलुरु में फिल्म दिल क्या करे की शूटिंग कर रही थी। एक्सीडेंट में गाडी के कांच के टुकड़ो से इनका चेहरा खराब हो गया था।
- इनके चेहरे का ओपरेशन हुआ , चेहरा इस कदर ख़राब हो गया था की की अपने चेहरे को शीशे में देखकर ये दर गयी थी।
- महिमा ने बताया की इस समय वह पूरी तरह से टूट गयी थी। इस मुश्किल समय में उनकी फैमिली वालो ने और साथी कलाकार अजय देवगन व काजोल ने इनको बहुत सपोर्ट किया था।
- इस एक्सीडेंट के बाद इन्हे बहुत प्रोजेक्ट्स में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा और इनके करियर का डाउन फॉल शुरू हो गया।
Mahima Chaudhry marriage and husband name
- साल 2006 में इन्होने बॉबी मुखर्जी से शादी की जो मुंबई में एक बिजनस मैन है । अपनी स्ट्रगल मैरिज लाइफ के बारे में बात करते हुए महिमा कहती हैं कि - शादी के बाद वह अपनी जगह में खुश नहीं थी इस समय उन्हें दो बार मिसकैरिज का सामना भी करना पड़ा, जिसके बारे में वो अपनी फैमिली और दोस्तों को नहीं बता पा रही थी।
- जब वो अपनी माँ के घर जाती थी तब कन्फर्टेबले फील करती थी। मुश्किल हालातो में उन्हें अपने पार्टनर का सहयोग नहीं मिला। इसके बाद 2013 में डिवोर्स के बाद ये दोनों अलग हो गए।
Mahima Chaudhry daughter
- महिमा चौधरी की एक बेटी है जिसका नाम अरियाना मुखर्जी है। अब यह एक सिंगल मदर हैं और अकेले अपनी बेटी की देख्बाहल करती हैं।
Mahima Chaudhry movies
- काफी समय से फिल्मो में न नजर वाली महिमा ने साल 1990 में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी जिसके लिए इन्होने अपने कॉलेज की पढ़ाई भी अधूरी छोड़ दी थी।
- साल 1997 में सुभाष घई के डायरेक्शन में बनी फिल्म परदेस के साथ इन्होने फिल्म एक्टिंग में डेब्यू किया। यह एक सुपरहिट थी इस फिल्म के लिए इन्हे बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस फिल्मफेयर का अवार्ड भी जीता।
महिमा ने 90 के दशक में बहुत सारी हिट फिल्मो में काम किया -
1997 - pardes
1999 - dil kya kare , daag : the fire , pyar koi khel nahi
2000 - dhadkan , deewane , kurushetra , khiladi 420
2001 - lazza , ye tera ghar ye mera ghar
2002 - om jai jagadis , dil hai tumhara
2003 - saaya , tere naam ( dance performance ) baghbaan , LOC kargil
2004 - dobara
महिमा आज भी परदेस में अपने गंगा किरदार के लिए जानी जाती हैं। इनका "आई लव माय इंडिया" सांग अभी भी एक आइकोनिक नंबर है। ये अपने सोशल मीडिया हैंडल में एक्टिव रहती हैं। हमारी साइट में आपको ऐसी ही लेटेस्ट जानकारिया उपलब्ध कराई जाती हैं।

2 टिप्पणियाँ
Nice post 👍
जवाब देंहटाएंThank you
जवाब देंहटाएं