Google Trends 23rd April 2021

Google Trends 23rd April 2021

World Book Day 2021

World Book Day 23rd अप्रैल को हर साल मनाया जाता है , इसको UNESCO( United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization) द्वारा 23rd अप्रैल 1995 को घोषित किया गया था । 

World Book Day


नए लेखकों और यूथ के बीच किताबों को बढ़ावा देने के लिए ये दिन मनाया जाता है । इसी दिन कॉपीराइट डे भी सेलिब्रेट  किया जाता है।


इस साल वर्ल्ड बुक डे की थीम "share a story" है जिसका हिंदी में अर्थ है "अपनी कहानी सांझा करो " ।


 इस दिन के फाउंडर Baroness Gail Rebuck हैं जबकि इस दिन का ओरिजिनल आइडिया  स्पेनिश राइटर  Vicente Clavel Andrés का था ।


किताबे हमारे भूतकाल वर्तमान और भविष्य को जोड़ती हैं । बच्चो में इसके प्रति सम्मान और उन्हें पढ़ने की आदत कैसे लगाई जाए ये बहुत जरूरी है गया है।  भले ही हम टेक्निकली कितने ही आगे क्यों ना निकाल गए हो । लेकिन किताबे अभी भी अनमोल हैं ।



Washington Sundar

Washington Sundar और Devdutt Padikkal ये दोनों क्रिकेटर ग्लोबल ब्रांड Puma से जुड़ गए हैं। ये डील लोंग टर्म के लिए है । 


ये दोनों यंग खिलाड़ी अभी IPL में बैंगलोर रॉयल चलेंजर्स की टीम का हिस्सा हैं और अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं । 



English Language Day  2021

English दुनिया में सबसे अधिक बोले जाने वाली Language है । William Shakespeare की बर्थ और डैथ एनिवर्सरी के रूप में UN में इस दिन को मनाया जाता है । 


2010 में पहली बार यह दिन मनाया गया था तब से  हर साल 23 अप्रैल को यह मनाया जाता है।


 दुनियाभर के अलग - अलग कल्चर को आपस में जोड़ने में लिए English Language का उपयोग बड़े पैमाने में होता है । यह दुनिया की सबसे सरल भाषा भी मानी जाती है। 


दुनिया के 67 देशों को मात्र भाषा है और 27 देशों की सेकंडरी लैंग्वेज है ।  



Harshal Patel

कल हुए IPL मुकाबले में RCB ने RR को 10 विकेट से हराया । इस मैच की लेकर सोशल मीडिया में हर्षल पटेल की चर्चा हो रही है । 


उन्होंने  इस मैच में 3 विकेट लिए लेकिन मैच के दौरान ने रियान पराग को आउट करने के बाद का रिएक्शन सुर्खियां बटोर रहा है । 


रियान पराग को यजुवेंद्र चहल ने कैच आउट किया उस समय हर्षल ने रियान की तरफ गुस्से से इशारा किया जिसकी वीडियो वायरल हो रही है । 


 

एक्टर Amit Mistry का निधन

यमला पगला दीवाना', 'शोर इन द सिटी',  'सिंह साहब द ग्रेट' और 'बैंडिश बैंडिट्स' में नजर आए एक्टर अमित मिष्टी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है । इस बात की पुष्टि उनके मैनेजर ने की है । 


अमित मिष्टी को किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं थी । इस युवा अभिनेता के इस तरह गुजर जाने से बॉलीवुड और उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए है । सभी इस खबर से बहुत दुखी हैं ।


Google trend 22 April 2021


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ