MS Dhoni retirement से पहले के कारनामे

 एमएस धोनी की कप्तानी में भारत नंबर वन टेस्ट क्रिकेट टीम बनी ,2007 में पहली   t-20 चैंपियन टीम बनी ,2007 में पहली   t-20 चैंपियन बनी और 2011 में वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता । 

एमएस धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के लिया हो लेकिन उनके कारनामे और रेकॉर्ड्स हिस्ट्री बन गए हैं । 

Dhoni

BCCI (@BCCI) | Twitter

आइए MS Dhoni के retire होने से पहले के पन्ने खोलकर उनकी बेहतरीन कप्तानी से लेकर अन्य बातों पर नजर डालते हैं -

 

धोनी का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच


धोनी ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला । ये मैच बांग्लादेश के खिलाफ था जिसमें धोनी बिना रन बनाए 0 रन पर ही आउट हो गए थे । 


धोनी कप्तान कब बने 


धोनी 2008 में टेस्ट टीम के कैप्टन बनाए गए थे । 2007 में ये वनडे टीम के कप्तान बन गए थे और भारत के  पहले t-20 कप्तान बने ।


एमएस धोनी का पहला शतक 


2006 में फैसलाबाद के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ इन्होंने धाकड़ 148 रनो की पारी खेली थी , जिसमें इन्होंने  15 चौके और 4 छक्के लगाए थे और सिर्फ 123 गेंदों में ये शतक लगाया था । ये  इनके इंटरनेशनल कैरियर की सबसे पहली यादगार पारी बन गई ।


बेस्ट विकेटकीपर 

विकेट कीपिंग का नाम आते ही धोनी का नाम जरूर लिया जाता है । इनकी बेहतरीन विकेटकीपिंग का रिकॉर्ड इनके कैरियर में चार चांद लगाता है ।  एमएस धोनी दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर हैं ।


धोनी विकेटकीपिंग रिकॉर्ड

फॉर्मेट कैच स्टंपिंग्स
टेस्ट 256 38
वनडे 321 123
T-20 57 34

कैप्टन कूल और माही

एमएस धोनी का पूरा नाम महेंद्र सिंह धोनी है ।

क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने जैसे अपने कूल व्यक्तित्व को दिखाया है इसलिए ये कैप्टन कूल के नाम से मशहूर हुए । वैसे उनका निक नेम माही है और  आईपीएल में चेन्नई टीम से खेलते हुए इनके फैन्स ने इनका नाम थाला भी रख दिया ।


धोनी की कप्तानी में जीती गई ट्रॉफी

साल ट्रॉफी
2007 T-20 वर्ल्ड कप
2007-08 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
2013 चैंपियन ट्रॉफी
2013 बार्डर गावस्कर ट्रॉफी

धोनी सफल कप्तान इसीलिए हैं क्योंकि इनकी कप्तानी में भारत ने फाइनल मैच जीत कर ट्रॉफियां अपने नाम की हैं । 


छोटे शहर रांची से शुरू क्रिकेट सफर

ये एक और खासियत इन्हे बकियो से बिल्कुल अलग करती है । धोनी एक माध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं जो रांची में है । वैसे तो छोटे शहरों में संसाधनों को कमी की वजह से खिलाड़ी अपनी जगह नहीं बना पाते हैं लेकिन धोनी ने उन सभी के लिए एक बहुत अच्छा उदाहरण बन गए हैं । मेहनत और जुनून से धोनी ने अपने सितारे को दुनिया भर में बुलंद किया है ।


धोनी का जीवन परिचय

नाम महेंद्र सिंह धोनी
जन्म 7 जुलाई 1981
स्थल रांची , झारखंड
पिता पान सिंह धोनी
माता देवकी देवी
भाई नरेंद्र सिंह धोनी
बहन जयंती गुप्ता
पत्नी साक्षी धोनी
बेटी जीवा धोनी


धोनी ने  12वी तक पढ़ाई की थी लेकिन बाद में इन्होंने बीकॉम की पढ़ाई भी की । 


धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट 

धोनी अपनी ताकतवर शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट की दुनिया में इन्होंने ही हेलीकॉप्टर शॉट का इन्वेंशन किया ।  धोनी ने अपने कैरियर की शुरुआत में बहुत ढेर सारे हेलीकॉप्टर शिट्स लगाए । 


बिना शतक लगाए ज्यादा रन

धोनी ने आईपीएल में बिना शतक लगाए 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं। 


आईपीएल के सफल कप्तान

आईपीएल लीग में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए 3 बार ट्रॉफी जीती है । ये अभी भी आईपीएल 2021 में चेन्नई टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।



एमएस धोनी runs

format runs
Test 4876
ODI 10773
T-20 1617
IPL 4667

धोनी के अवॉर्ड्स

2006 MTV यूथ आइकन
2008 आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ़ द इयर अवार्ड
2008 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
2009 पद्म श्री पुरस्कार
2009 विस्डन ड्रीम टीम कैप्टन
2018 पद्म विभूषण पुरूस्कार
2020 ICICI स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट ऑफ़ डिकेड


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अपने क्रिकेट कैरियर से संन्यास  की घोषणा  की ।


Dhoni: The Untold Story

इनके जीवन पर एक मूवी भी बनाई गई है जिसमें एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने इनका किरदार निभाया था । इसमें धोनी की जिंदगी से जुड़े बहुत से सीक्रेट्स दर्शकों को पता चले । 


धोनी क्रिकेट अकादमी 

रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी अपने शहर रांची में क्रिकेट को खेल को बढ़ावा देना चाहते हैं इसलिए ये वहां क्रिकेट अकादमी खोलना चाहते हैं ।


ऐसी ही रोचक जानकारियां आपको हमारी ही Blog पर मिलेगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो मुझे comment करके जरूर बताइए ।

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ