कितना बदल गया है IPL 2021 का खेल

 भारत में IPL का 14 वां सीजन चल रहा है । इस बार का IPL कई मायनों में अलग है। एक तो ये COVID 19 महामारी के बावजूद कराया का रहा है ।


साथ में बहुत ढेर सारे बदलाव भी इसमें देखने को मिल रहे हैं । जरूरत और सुरक्षा के मुद्देनजर ये बदलाव किए गए हैं । 

IPL 2021

नियमों में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं अपने सुना है होगा हाल ही में धोनी को इन्हीं नियमों के चलते फाइन भी देना पड़ा था ।


आइए जानते हैं क्या है ये खास बदलाव और इनसे कैसे IPL पर असर पड़ रहा है -


वर्चुअल बॉक्स दर्शक 

  • आईपीएल का टूर्नामेंट चल रहा हो और दर्शकों की seats खाली पड़ी हो। इसी कल्पना किसी ने नहीं की थी । लेकिन कुछ यही हाल है covid pendemic के चलते IPL के मैचेस का ।

  • बस कुछ स्पेशल बॉक्स जिसमें ऑफिशियल्स आपको दर्शक के रूप में दिख जाएंगे ।


  • इस कमी को थोड़ा दूर करने के लिए लोगो को वर्चुअल बॉक्स में दिखाया जाता है मैच के बीच में जिसमें लाइव मैच देखने वाले कुछ दर्शकों को टीवी के माध्यम से दिखाया जा रहा है । 



घरेलू मैदान 

  • इस बार के आईपीएल में कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान में मैच नहीं खेल रही है ।


  • यानी कि किसी भी टीम को home ground का फायदा नहीं मिलने वाला है ।


कमेन्ट्री सेक्शन

  • कमेन्ट्री भी अब स्टूडियो में होगी कमेंटर्स को मैदान के बीच में जाकर खिलाड़ियों के इंटरव्यू करते हुए आप नहीं देख पाएंगे । 


  • लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि खिलाड़ियों के लाइव मैच के दौरान इंटरव्यू नहीं होंगे । इंटरव्यू लेने के लिए वर्चुअल टीवी के माध्यम का उपयोग किया जाएगा जिसका जवाब प्लेयर्स वहां रखे माइक पर देते नजर आ रहे हैं ।


सिर्फ 6 जगह पर मुकाबले 




एक दिन में दो मैचेस 

  • इस बार आयोजन कर्ता इस टूर्नामेंट को जल्दी निपटना चाहते हैं ये समय की दरकार भी है  शायद  इसीलिए एक दिन में दो मैचेस कराए जाएंगे । 


  • 11 बार ऐसा होगा जिसे डबल हेड भी बोलते हैं ।दोपहर वाला गेम दिन में 3:30 बजे शुरू होता है जबकि दूसरा मैच शाम को 7:30 बजे शुरू होता है ।



फाइनल मैच

  • अन्तिम निर्णायक मैच अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम  में होगा। इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है ।



90 मिनट में पारी को समाप्ति 

  • ये तो सब जानते हैं कि 20 ओवर्स बॉलिंग करने वाली टीम को डालने पड़ते हैं ।

  • लेकिन इन 20 ओवर्स को 90 मिनट के अंदर ही डालने होंगे । इस नियम का सख्ती से पालन कराने के लिए अधिक टाइम लेने वाली टीम के कैप्टन को फाइन भरना होगा । 



थर्ड अंपायर का निर्णय

  • इस बार ऑन फील्ड अंपायर अपने निर्णय को चैक करवा सकता है । 

  • दोनों टीमों के पास DRS का rule भी पहले को तरह ही रहेगा । जिसका वो ऑन अंपायर का फैसला बदलने के लिए ले सकते हैं ।

आपको आईपीएल से जुड़ी पोस्ट हमारे ब्लॉग में मिलती रहेंगी अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो कमेन्ट जरूर कीजिए । और इससे जुड़े  questions भी आप हमसे पूछ सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

8 टिप्पणियाँ