Rohit Sharma के शतक और इनकी रोचक बातें

Rohit Sharma के शतक

रोहित शर्मा बहुत स्टाइलिश क्रिकेटर हैं । इनका नाम आए और शतकों की बात ना हो ऐसा शायद ही कभी होता हो ।

लोग इनकी बैटिंग के साथ - साथ जिस अंदाज़ में ये शतक लगाते हैं उसके भी दीवाने हैं ।सिर्फ शतक ही नहीं इनके डबल शतकों ने भी क्रिकेट दुनिया को प्रभावित किया है ।

 

Rohit sharma

Rohit Sharma (@ImRo45) | Twitter


रोहित शर्मा के कुल कितने शतक है?

रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 37 शतक लगाए हैं   । इन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाए हैं । जिसमें वन डे में 29, टेस्ट मैचों में 6 और टी -20 में 4 शतक शामिल हैं । 


रोहित शर्मा के आईपीएल में कितने शतक है?

रोहित शर्मा ने आईपीएल में  302  मैच खेले हैं जिसमें 5230 रन बनाए  हैं  इन्होंने आईपीएल लीग में एक शतक लगाया है जबकि 39 अर्धशतक लगाए हैं ।


कैरियर स्टेट:

Format M Runs Avg SR
Test (2013) 38 2615 46.7 58.4
ODI (2007) 227 9205 49.0 88.9
T20 (2007) 111 2864 32.5 139.0
IPL (2008) 203 5324 31.3 130.6
1st class (2006) 98 7592 55.4 62.8
List A (2006) 298 11447 46.3 88.5
T20 (2007) 346 9159 32.0 133.6


रोहित शर्मा की दस रोचक बातें 


  1. रोहित शर्मा का पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है । जबकि इनके निकनेम हिट मैन , रो और शाना हैं ।
  2. रोहित शर्मा टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं । इस समय ये दुनिया के बेस्ट ऑपेनिंग बल्लेबाज हैं इन्होंने 10 टेस्ट मैचों में ओपनिंग करके 981 रन बनाए हैं जो की एक रिकॉर्ड है । इनकी बल्लेबाजी से इंडिया 10 में से 8 मैच जीती है ।
  3. रोहित शर्मा एक बहुत ही गिफ्टेड प्लयेर हैं । ये फील्ड के चारों तरफ रन बनाते हैं और बाउंड्री लाइन के पार भेजते हैं। इनके बेस्ट शॉट्स में से एक पुल शॉट है । 
  4. ये खिलाड़ी छक्के लगाने में भी माहिर हैं । अपने बड़े बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं इन्होंने 257 टी-20 मैचों में 268 छक्‍के जड़े हैं और ये इन लिस्ट में नंबर वन भारतीय खिलाड़ी हैं ।
  5. ये आईपीएल  में 25 बार पार्टनर की ग़लती को वजह से रन आउट हुए हैं इसके अलावा बहुत ग़लत तरीके से 11 बार खुद ही आउट हो गए हैं ।
  6. क्रिकेट हिस्ट्री में 3 बार डबल शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं ।
  7.  आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ ही कभी कभी इनका गुस्सा भी मैदान में देखने को मिल जाता है । जैसे 2019 आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के  दौरान आउट होने पर इन्होंने विकेटों पर बल्ला मारा था ।जिसके लिए इन्हें मैच फीस का 15% जुर्माना भी देना पड़ा था । 
  8. एक बार रोहित शर्मा और विराट कोहली की लड़ाई को खबरें भी मीडिया में खूब चर्चा में रही थीं ।
  9. 2013 के पहले रोहित शर्मा के बार बार चयन पर बहुत सवाल भी उठाए जाते थे जब  इन्होंने 10 वनडे पारियों में कुल 89 रन बनाए थे ।
  10. आईपीएल में लिए हैं हैट्रिक विकेट । ऐसा करने वाले ये इकलौते बल्लेबाज हैं  आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए इन्होंने मुंबई इंडियंस को 6 रन देकर 4 विकेट लिए जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी ।


     इनके डबल शतकों की जानकारी click here 

      IPL के सबसे सक्सिफुल कैप्टन रोहित शर्मा click here
    
       एक बार महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित के बारे में कहा था :

 मैं बहुत खुश हूं कि रोहित ने रन बनाए, क्योंकि वो हमारे समय का सबसे कमाल गॉड-गिफ्टेड टैलेंटेड बल्लेबाज है।    


ऐसी ही रोचक जानकारियां आपको हमारी ही साइट पर मिलेगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो मुझे comment करके जरूर बताइए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ