Google trend 22 April 2021
Earth Day
*1970 के modern environmental movement की एनिवर्सरी के रूप में earth day हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है ।
*इस साल 2021 earth day की थीम "Restore Our Earth" है जिसका हिंदी में अर्थ "हमारी पृथ्वी को पुनर्स्थापित करें" है ।
*इस साल 2021 तक वर्ल्ड अर्थ डे (world earth डे) मनाते हुए 51 साल हो गए हैं ।
*इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग वृक्षारोपण करते हैं , सड़कों से कूड़ा कचरा साफ करते हैं और लोगो को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।
*Senator Gaylord Nelson ने 1970 में अमेरिका में इसकी शुरुआत की थी ।
सीताराम येचुरी (Sitaram Yechuri)
*कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechuri) के बेटे आशीष येचुरी (Ashish Yechuri) का कविड 19 (Covid 19) के चलते निधन हो गया है इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी ।
Wild Dog
*Wild Dog is a 2021 भारतीय तेलगु भाषा की एक्शन और थ्रिल फिल्म है जिसका निर्माण के साथ डायरेक्टर अशिशोर सोलोमन डेब्यू कर रहे हैं । यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म में 2 अप्रैल को रिलीज कर दी गई है ।
*इस फिल्म में एक्टर नागार्जुन लीड रोल में हैं । ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है । इस लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है ।
Covaxin vaccine
*COVID-19 के खिलाफ प्रतिरक्षा के लिए इस वैक्सीन का निर्माण भारतीय कंपनी भारत बायोटेक ने किया है ।
Covaxin vaccine Prize in india
*सरकारी अस्पतालों में इसकी कीमत 400 रुपए तय की गई है जबकि प्राइवेट अस्पतालों में इसे 600 रुपए में लगाया जाएगा ।
Covaxin vaccine Side effects
-इंजेक्शन साइट दर्द
- सरदर्द
- थकान
- बुखार
- शरीर दर्द
- पेट में दर्द
- मतली और उल्टी
-पसीना आना
-सर्दी
-खांसी
-इन्जेक्शन साइट में सूजन
Covaxin vaccine Efficiancy
*ये वैक्सीन covid 19 के खतरे को 81 % तक कम कर देती है ।
Nasik news
*नासिक के एक हॉस्पिटल में ऑसीजन लीक होने से 24 लोगो कि मौत की खबर सामने आयी है । इसमें 22 कोरोना पीड़ित थे जिनको ऑक्सीजन ना मिलने के कारण मौत हुई है ।
*महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
IPL Match RCBvsRR
*RCB और RR टीमों के बीच मैच IPL Match शाम 7:30 pm से शुरू होगा ।
8 टिप्पणियाँ
nice article..
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंNice Post
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंgood
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंwww.hindiexamnotes.in
जवाब देंहटाएंfor more hindi notes....
nice work , aapne kafi ache se post ko likha hai
जवाब देंहटाएं