आईपीएल 2021 की टीमें और उनके कप्तान
आईपीएल का 14 वां सीजन शुरू हो गया है । जिसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं । 9 अप्रैल से 20 मई तक ये लीग चलेगी । जिसमे 60 मैचेस खेले जाएंगे ।
किसी भी टीम का पूरा दारोमदार उसके कप्तान पर होता है। अपनी टीम के लिए इम्पोर्टेन्ट फैसले लेने हों या फिर फील्ड में टीम को समेट कर रखने की जिम्मेदारी भी टीम के कप्तान के ऊपर ही होती है । इसके बाद हार और जीत की जवाबदेही भी कप्तान की होती है ।
इसलिए आज में आपको बताने जा रही आईपीएल के आठों टीमों और उनके कप्तानों के बारे में -
चेन्नई सुपर किंग्स : ऍम एस धोनी
- चेन्नई सुपर किंग्स साल 2008 में आईपीएल का हिस्सा बनी थी । 2008 में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने ऍम एस धोनी को खिलाडियों के ऑक्शन में ख़रीदा और अपनी टीम का कप्तान बनाया। तभी से ये टीम के परमानेंट कप्तान बने हुए हैं ।
- ऍम एस धोनी को "थाला " का नाम चेन्नई की टीम की वजह से ही मिला है ।
- ऍम एस धोनी 39 वर्षीय खलाड़ी हैं । इन्होने आईपीएल में अब तक 204 मैचेस खेले हैं जिसमे इन्होने 40632 रन बनाये हैं ।
- धोनी की कप्तानी में CSK ने तीन बार (2010,2011,2018) आईपीएल की ट्रॉफी जीती है । इसी के साथ ये टीम दो बार चैंपियन लीग 2020 की विनर बनी ।
- धोनी पहले ऐसे प्लेयर हैं जिनकी आईपीएल की कुल कमाई 150 करोड़ है ।
- धोनी ने 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ 84 रन बनाये थे ये उनका आईपीएल में अबतक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है ।
- 2020 के आईपीएल में धोनी का प्रदर्शन बहुत ख़राब रहा था जिसके बाद ये रूमर्स फैले थे की अब धोनी आईपीएल से रिटायर होने वाले हैं जो की गलत साबित हुई ।
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत
- दिल्ली की ये टीम 2008 में आईपीएल का हिस्सा बनी थी उस समय टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स रखा गया था । जिसे 2019 में बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया ।
- दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में दो बार (2007 और 2008) फाइनलिस्ट रही है जबकि 2020 में ये टीम आईपीएल की रनर अप टीम रही थी ।
- ऋषभ पंत 23 वर्षीय खिलाडी हैं । 2016 में ये दिल्ली की टीम का हिस्सा बने ।
- ये भारतीय नेशनल टीम से खेलते हैं । पिछले 5 सेअसोंस से आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल रहे हैं ।
- इस साल 2021 में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे ।
- आईपीएल में ऋषभ पंत का हाईएस्ट स्कोर 128 रन है जो इन्होने 63 बॉल्स में बनाया था ।
- दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को इस साल ₹ 150,000,000 में रेटेन किया है । इनकी अब तक आईपीएल में कमाई ₹ 428,000,000 है ।
- ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं ।
दिल्ली कैपिटल्स के अब तक के कैप्टैन्स -
- 2008 - 2012 : वीरेंदर सेहवाग
- 2013 : महेला जयवर्धने
- 2014 : केविन पीटर्सन
- 2015 : जीन पॉल डुमिनी
- 2016 : ज़हीर खान
- 2017 : करुण नायर
- 2018-20 : श्रेयस इयर
- 2021 : ऋषभ पंत
कोलकाता नाइट राइडर्स : एविन मॉर्गन
- कोलकाता नाइट राइडर्स 2008 में आईपीएल का हिस्सा बानी थी . फिल्म एक्टर शाहरुख़ खान इस टीम के ओनर हैं ।
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार , साल 2012 और 2014 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती है।
- आईपीएल के 14 वे सीजन में इसकी कप्तानी एविन मॉर्गन कर रहे हैं । ये 2011 से 2014 तक कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे , इसके बाद 2020 में ये दुबारा टीम का हिस्सा बने हैं ।
- एविन मॉर्गन ने अपने अब तक के आईपीएल करियर में 66 मैचेस खेले हैं जिसमे इन्होने 1272 रन बनाये हैं ।
- मॉर्गन की 2021 में आईपीएल कमाई ₹ 52,500,000 है जबकि इनकी अब तक की आईपीएल की कमाई ₹ 217,522,800 है ।
- मॉर्गन का आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 68 रन्स है । हाल ही में इनकी दो कैप्स वाली पिक्चर इंटरनेट पर वायरल हुई थी ।
कोलकाता नाइट राइडर्स के अब तक के कैप्टैन्स -
- 2008 : सौरव गांगुली
- 2009 : ब्रेंडन मैकुलम
- 2010 : सौरव गांगुली
- 2011-2017 : गौतम गंभीर
- 2018-2019 : दिनेश कार्तिक
- 2020-2021 : एविन मॉर्गन
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा
- मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के साथ साल 2008 में जुडी थी ।
- 5 बार आईपीएल का ख़िताब जीतकर मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सक्सेस्फुल टीम है । मुंबई इंडियंस ने साल 2013,2015,2017,2019 और 2020 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती है ।
- रोहित शर्मा 33 वर्षीय खिलाडी हैं । ये इंडियन नेशनल टीम का अहम् हिस्सा हैं ।
- रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 201 मैचेस खेले हैं , जिसमे इन्होने 5249 रन बांये हैं ।
- ये 2008 में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़े थे । साल 2013 में इन्हे टीम का कप्तान बनाया गया ।
- रोहित शर्मा का आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 109 रन है ।
- रोहित शर्मा को इस साल ₹ 150,000,000 में रेटेन किया गया है , जबकि इनकी अब तक की आईपीएल की कमाई ₹ 1,466,000,000 है ।
मुंबई इंडियंस के अब तक के कैप्टैन्स
- 2008- 2011 : सचिन तेंदुलकर
- 2012 : हरभजन सिंह
- 2013-2021 : रोहित शर्मा
पंजाब किंग्स : के एल राहुल
- पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल के साथ साल 2008 में जुड़ी थी तब इस टीम का नाम किंग्स IX पंजाब रखा गया था । इस साल 2021 में इसका नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया गया ।
- पंजाब की टीम अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है । 2014 में ये आईपीएल की रनर अप टीम रही थी ।
- इस साल की कप्तानी के एल राहुल करेंगे ये राहुल भारतीय खिलाडी हैं । ये 2018 में पंजाब किंग्स का हिस्सा बने थे ।
- के एल राहुल ने आईपीएल में अभी तक 81 मैचेस खेले हैं जिसमे इन्होने 2,647 रन बनाये हैं ।
- के एल राहुल ने 69 बॉल्स में 132 रन बनाये थे ये इनका आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर है।
- इस साल के एल राहुलl को ₹ 110,000,000 में खरीदा गया है , जबकि इनकी अब तक की आईपीएल कमाई ₹ 481,000,000 है।
पंजाब किंग्स के अब तक के कैप्टैन्स -
- 2008 : युवराज सिंह
- 2009 : कुमार संगकारा
- 2010 : महेला जयवर्दने
- 2011-2012 : एडम गिलक्रिस्ट
- 2013 : डेविड हस्सी
- 2014-2015 : जॉर्ज बेली
- 2016 : ऍम . विजय
- 2017 : ग्लेन मैक्सवेल
- 2018-2019 : रविचंद्रन आश्विन
- 2020-2021 : के एल राहुल
राजस्थान रॉयल्स : संजू सेमसन
- राजस्थान रॉयल्स की टीम 2008 में आईपीएल का हिस्सा बनी थी ।
- राजस्थान रॉयल्स 2008 में आईपीएल का पहला सीजन जितने वाली टीम बनी थी ।
- संजू सेमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं. ये 26 साल के खिलाडी हैं ।
- ये 2013 में राजस्थान की टीम का हिस्सा बने थे।
- इन्होने आईपीएल में अभी तक 107 मैचेस खेले हैं जिसमे इन्होने 2,584 रन्स बनाये हैं ।
- इनका आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर 91 रन है , संजू सेमसन की 2021 में आईपीएल कमाई ₹ 80,000,000 है। इनकी आईपीएल की अब तक की कमाई ₹ 485,800,000 है ।
राजस्थान रॉयल्स के अब तक के कैप्टैन्स -
- 2008-2011 : सेन वार्ने
- 2012-2013 : राहुल द्रविड़
- 2014-2015 : सेन वाटसन
- 2016-2017 : संजू सेमसन
- 2018 -2019 : अजिंक्य रहने
- 2020-2021 : संजू सेमसन
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु : विराट कोहली
- रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु 2008 में आईपीएल का हिस्सा बानी थी RCB की टीम अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है ।
- रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की टीम तीन बार साल 2009, 2011, और 2017 में आईपीएल की रनर अप टीम रही है ।
- रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली हैं , ये 32 वर्षीय खिलाडी इंडियन इंटरनेशनल टीम के कप्तान भी हैं।
- विराट कोहली ने आईपीएल में 192 मैचेस खेले हैं जिसमे इन्होने 5911 रन बनाये हैं ।
- ये आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी हैं ।
- विराट कोहली का आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 113 रन है।विराट कोहली अभी आईपीएल के सर्वाधिक कमाई वाले क्रिकेटर हैं । इनकी आईपीएल की अब तक की कमाई 143.2 करोड़ है।.
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के अब तक के कैप्टैन्स -
- 2008 : राहुल द्रविड़
- 2009 -2010 : अनिल कुंबले
- 2011-2012 : डेनिअल वेटोरी
- 2013 - 2021 : विराट कोहली
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर
- सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल के साथ 2012 में जुडी थी जब हैदराबाद की टीम डेक्कन चार्जेर्स को आईपीएल से निष्काषित कर दिया गया था।
- सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2016 में आईपीएल की विनर बनी थी।
- डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान हैं ।
- डेविड वार्नर ने आईपीएल में अब तक 142 मैचेस खेले हैं जिसमे इन्होने 5254 रन बनाये हैं ,आईपीएल में इनका सर्वाधिक स्कोर 126 है ।
- 2014 में ये सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ जुड़े थे।
- डेविड वार्नर की आईपीएल से अब तक की कमाई ₹ 585,017,300 है।
सनराइजर्स हैदराबाद के अब तक के कैप्टैन्स -
- 2012-2013 : कुमार संगकारा
- 2014 : शिखर धवन
- 2015-2017 : डेविड वार्नर
- 2018-2019 : केन विल्लियम्सन
- 2020-2021 : डेविड वार्नर
1 टिप्पणियाँ
Good Post
जवाब देंहटाएं