Mumbai Indians और Royal Challenger Bangalore के match के साथ IPL का आगाज
IPL का पहला मुकाबला आज मुंबई इंडिन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा । मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है ।
आईपीएल दुनियाभर में क्रिकेट का एक ब्रांड बन चुका है । क्रिकेट प्रेमी बहुत बेसब्री से इसका इंतज़ार करते हैं । आज से ये महामुकाबला खेला जाना है । corona के संक्रमण के बीच ये मुकाबला बायो बबल security के साथ कराया जा रहा है ।
आंकड़ों में कौन है आगे
आइए MI और RCB के मैच के पहले आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं । यूं तो आईपीएल में कोई भी टीम कभी भी बाजी मार सकती है । 20-20 ओवर्स का ये खेल बहुत ही unpredictable माना जाता है ।
लेकिन अगर आज के मैच के लिए आंकड़ों को देखा जाए तो Mumbai Indians 5 बार की champion टीम है । RBC एक बार भी IPL की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है ।
किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
मुंबई इंडियंस और रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जब आमने सामने होंगी तो सभी की निगाहे इनके स्टार खिलाड़ियों पर रहेगी ।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा , बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं पिछले सीजन्स में तो इस सीजन में भी सभी को उनसे खासी उम्मीदें हैं ।
RBC की टीम को परेशान करने के लिए इस राइट हैंडेड बैट्समैन का प्रदर्शन बहुत मायने रखता है ।
इसके अलावा मुंबई इंडियंस से कीरोन पोलार्ड , पाण्डेय ब्रदर्स , जुस्प्रीत बुमराह पर भी सभी की नजर रहने वाली है ।
बंगलुरु रॉयल चलेंजर्स की बात करें तो इसमें भी बहुत से स्टार प्लेयर्स हैं जिनके प्रदर्शन पर टीम निर्भर करती है ।
इसमें सबसे पहले बात कप्तान विराट कोहली की करते हैं ।ये आईसीसी के तीनों फॉर्मैट्स में अपनी बादशाहत रखते हैं ।
इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन भी यही हैं । जबकि रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं ।
आरबीसी की तरफ से मोईन अली गेंदबाजी में कैसा प्रदर्शन करते हैं ये भी देखने वाली बात होगी ।
इसके आलवा AB De Villiars भी आरबीसी का एक अहम हिस्सा हैं ।
क्या खास है आज के मैच में
आईपीएल हमेशा से ही खास रहता है इसके अलावा भी स्पेशल मोमेंट्स पर एक स्पेशल शो सेट मैक्स पर दिखाया जाएगा ।
एक टाइम में आईपीएल नाइट्स ने बहुत सुर्खियां बटोरी थीं । वहीं आईपीएल फाइट्स में भी बहुत सी चर्चाएं गरम रहती हैं । चाहे वो श्री संत और हरभजन का थप्पड़ कांड हो ।
दो भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली आज के मैच में आमने सामने हैं । ये भी देखना दर्शकों के लिए काफ़ी दिलचस्प होता है ।
ट्विटर और सोशल मीडिया का आईपीएल
एक मैच क्रिकेट के मैदान में होता है तो उसपर अपनी प्रतिक्रियाएं देने के लिए ट्विटर फेसबुक instagram पर भी आईपीएल का शुमार छाया रहता है ।
आईपीएल के दौरान मजेदार कमेंट्री तो देखने को मिलती ही है । लेकिन सोशल मीडिया का क्रेज भी बहुत मज़ेदार रहता है ।
आपको आईपीएल से जुड़ी पोस्ट हमारे ब्लॉग में मिलती रहेंगी अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो कमेन्ट जरूर कीजिए । और इससे जुड़े questions भी आप हमसे पूछ सकते हैं ।
0 टिप्पणियाँ