Google Trends 24th April 2021

Google Trends 24 April 2021 

Sachin Tendulkar का जन्मदिन आज 

Trulli
Sachin Tendulkar | Twitter
  1. सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के दादर में हुआ था ।
  2. मास्टर ब्लास्टर नाम से प्रसिद्ध इस खिलाड़ी को क्रिकेट का GOD बोला जाता है ।
  3. आज सचिन अपना 48 जन्मदिवस मना रहे हैं । सचिन हाल ही में COVID 19 से उबरे हैं । 
  4. उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें birthday wishes भेज रहे हैं ।
  

पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day)


Trulli
Panchayati Raj Diwas | Twitter
  1. हर साल आज के दिन पंचायती राज दिवस मनाया जाता है ।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने 24 April 2010 को पहली बार इस दिन की घोषणा की थी । 
  2. Constitution Amendment Act, 1992 में  24 अप्रैल, 1993 को संविधान में 73वां संशोधन  किया गया इसी के तहत आज के दिन भारत में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है । 
  3. पंचायती राज के तहत ग्राम सभा , ब्लॉक मंत्री परिषद , और जिला परिषद आदि आते हैं । पंचायत किसी भी गांव की लोकल सरकार होती है । इस समय भारत में 2.6 लाख से ज्यादा पंचायतें हैं ।
  4. कारोना के चलते वर्चुअली इस दिन को मनाया जाएगा जिसमें 74,000 पंचायतें भाग ले रही हैं  । इस साल UP पंचायत को डिजिटल एक्सीलेंस के लिए Govt of India की तरफ से E-Puruskar अवॉर्ड दिया गया । 
  5. इस अवसर भारत सरकार स्वामित्व योजना का आयोजन कर रही है जिसके तहत 4.09 लाख लोगो को उनकी प्रॉपर्टी का हक़ मिलेगा और E-property कार्ड वितरित किए जाएंगे । यह आत्मनिर्भर भारत अभियान में  एक सरकार का एक और कदम है ।

Varun Dhawan का जन्मदिन

Trulli
Varun Dhawan| Twitter
  1. फिल्म अभिनेता Varun Dhawan आज 34 साल के होने जा रहे हैं । इनका जन्म 24 April 1987 को मुंबई में हुआ था । 
  2. इस अवसर पर उनके फैंस और बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।
  3. वरुण ने साल 2010 में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी वरुण अब तक 24 हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं जिसमें बद्रीनाथ की दुल्हनियां , ABCD- any body can dance -2 ,बदलाबुर और हम्टी शर्मा की दुल्हनियां जैसी हिट फिल्में शामिल हैं ।
  4. ये फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं , इन्होंने इस साल   24 जनवरी को अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी की। 

Virafin Covid को इमरजेंसी अप्रूवल 


Trulli
ET NOW (@@ETNOWlive) | Twitter
  1. Zydus Cadilla कंपनी  के एंटीवायरल drug Virafin को कोरोना के इलाज के लिए इमर्जेंसी  अप्रूवल  दे दिया गया है ।
  2. इसका इलाज एडल्ट्स पेशेंट्स के ट्रीटमेंट में रेस्ट्रिक्टली किया जाएगा । 
  3. इसके 3rd ट्रॉयल में covid पेशेंट्स की रिकवरी 7 दिनों के भीतर हुई थी । 
  4. ये अप्रूवल Drug Controller General of India (DCGI) ने किया है ।




एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ