Google Trends 24 April 2021
Sachin Tendulkar का जन्मदिन आज
Sachin Tendulkar | Twitter
- सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के दादर में हुआ था ।
- मास्टर ब्लास्टर नाम से प्रसिद्ध इस खिलाड़ी को क्रिकेट का GOD बोला जाता है ।
- आज सचिन अपना 48 जन्मदिवस मना रहे हैं । सचिन हाल ही में COVID 19 से उबरे हैं ।
- उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें birthday wishes भेज रहे हैं ।
पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day)
Panchayati Raj Diwas | Twitter
- हर साल आज के दिन पंचायती राज दिवस मनाया जाता है ।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने 24 April 2010 को पहली बार इस दिन की घोषणा की थी ।
- Constitution Amendment Act, 1992 में 24 अप्रैल, 1993 को संविधान में 73वां संशोधन किया गया इसी के तहत आज के दिन भारत में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है ।
- पंचायती राज के तहत ग्राम सभा , ब्लॉक मंत्री परिषद , और जिला परिषद आदि आते हैं । पंचायत किसी भी गांव की लोकल सरकार होती है । इस समय भारत में 2.6 लाख से ज्यादा पंचायतें हैं ।
- कारोना के चलते वर्चुअली इस दिन को मनाया जाएगा जिसमें 74,000 पंचायतें भाग ले रही हैं । इस साल UP पंचायत को डिजिटल एक्सीलेंस के लिए Govt of India की तरफ से E-Puruskar अवॉर्ड दिया गया ।
- इस अवसर भारत सरकार स्वामित्व योजना का आयोजन कर रही है जिसके तहत 4.09 लाख लोगो को उनकी प्रॉपर्टी का हक़ मिलेगा और E-property कार्ड वितरित किए जाएंगे । यह आत्मनिर्भर भारत अभियान में एक सरकार का एक और कदम है ।
Varun Dhawan का जन्मदिन
Varun Dhawan| Twitter
- फिल्म अभिनेता Varun Dhawan आज 34 साल के होने जा रहे हैं । इनका जन्म 24 April 1987 को मुंबई में हुआ था ।
- इस अवसर पर उनके फैंस और बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।
- वरुण ने साल 2010 में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी वरुण अब तक 24 हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं जिसमें बद्रीनाथ की दुल्हनियां , ABCD- any body can dance -2 ,बदलाबुर और हम्टी शर्मा की दुल्हनियां जैसी हिट फिल्में शामिल हैं ।
- ये फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं , इन्होंने इस साल 24 जनवरी को अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी की।
Virafin Covid को इमरजेंसी अप्रूवल
ET NOW (@@ETNOWlive) | Twitter
- Zydus Cadilla कंपनी के एंटीवायरल drug Virafin को कोरोना के इलाज के लिए इमर्जेंसी अप्रूवल दे दिया गया है ।
- इसका इलाज एडल्ट्स पेशेंट्स के ट्रीटमेंट में रेस्ट्रिक्टली किया जाएगा ।
- इसके 3rd ट्रॉयल में covid पेशेंट्स की रिकवरी 7 दिनों के भीतर हुई थी ।
- ये अप्रूवल Drug Controller General of India (DCGI) ने किया है ।
1 टिप्पणियाँ
Nice article... Keep posting
जवाब देंहटाएं