छा गया हरियाणा का छोरा : Neeraj Chopra

  छा गया  हरियाणा का छोरा : Neeraj Chopra


नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रू के प्लेयर है । आज इनका नाम सुर्ख़ियो में छाया हुआ है । टोक्यो ओलंपिक में इनसे सभी को बहुत उम्मीदें हैं ।सभी लोग चाहते हैं वो देश के लिए एक मेडल लेकर आए । अब जब इन्होंने फाइनल में जगह बना ली है तब है उम्मीद दोगुनी हो जाती है ।

Neeraj Chopra
Neeraj Chopra


आइए इनके सफर के बारे में थोड़ा सा और जानते हैं - 

  •  इनके बारे में ये बात बोली जाती है कि ये 12साल की उम्र में बहुत मोटे थे । तब इन्होंने अपना वजन कम करने के लिए तगड़ी मेहनत की मतलब बहुत पसीना बहाया। 


  • इनके पिताजी एक किसान है , जय जवान जय किसान ! क्या बात है । हम सभी किसानों की वजह से आगे बढ़ते हैं और ये एक किसान के घर से निकला हुआ सितारा है ।


  • वैसे इनके बारे में एक बात  सबसे अच्छी है कि ये सिर्फ 19 साल की उम्र में आर्मी में भर्ती हो गए थे । एक सपोर्ट पर्सन होने की वजह से इन्हें ये जॉब दी गई । सोचिए जहां हम 19 साल के बच्चे मोबाइल में मूवी सोंग्स और टाइम वेस्ट करते है ये इतनी सफलता अपने नाम कर रहे हैं । यूथ को इनसे बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है  ।


  • इनके थ्रो की बात करना तो बनता ही है । इस बार फाइनल में पहुंचने के लिए इन्होंने वर्ल्ड चैंपियन को भी मात दे डाली है । वो बात ऐसी है कि इनका थ्रो 86.65 मीटर का था जो सबसे अधिक था । 


  • हरियाणा ये छोरा टोक्यो ओलंपिक में को कमाल कर रहा है ये कोई पहली बार नहीं है ।इससे पहले ये बहुत बार जीत चुके है 2017 में ये पहली दफा जीते थे , उसके बाद 2018 में खुद का रिकॉर्ड ही तोड़ डाला था । 


हमारा लक्ष्य हमें  ऊंचाई तक पहुंचा सकता है-

इससे हमें एक बात की सीख तो मिलती है हम मेहनत करे तो कोई फर्क नहीं पड़ता हम किस घर से आते हैं । हमारा लक्ष्य हमें कितनी ऊंचाई तक पहुंचा सकता है ये हम सोच सकते हैं और कर के दिखा सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ