मुख्यपृष्ठ #ravichandranashwin Google Trends 27th April 2021
Google Trends 27th April 2021
Google Trends 27th April 2021 हनुमान जयंती का पर्व
भारत में हनुमान जयंती चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है । इस दिन हनुमान के साथ साथ भगवान राम जी की पूजा की जाती है । हनुमान जी भगवान राम के भक्त थे। लोग अपने घरों में सुंदरकांड का भी आयोजन करते हैं । हर किसी प्रकार के डर से सामना करने के लिए हनुमान जी की पूजा की जाती है । हनुमान चालीसा का पाठ करने से मनुष्य निर्भय बनता है ।
Mumbai Saga आज रिलीज होगी
जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की मूवी Mumbai Saga आज डिजिटल प्लेटफॉर्म Amazon prime में दिखाई जाएगी। मूवी गेंगस्टर्स पर आधारित एक ड्रामा है। ये मूवी रीयल लाइफ स्टोरी है , जो गैंगस्टर अमर्त्या राव उर्फ DK राव की कहानी है । ये कहानी 80s और 90s के समय मुंबई पर गैंगस्टर्स का वर्ल्ड दिखती है । एक समय में इस गेंगस्टर ने आधी मुंबई पर राज किया था उसी कहानी को फिल्मी पर्दे पर दिखाया गया है। मूवी पहले सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी , covid के चलते इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म में फिर से रीलीज किया गया है ।
Coronavirus testing का टेस्ट कब करवाएं
क्या हल्के फ्लू और और कोल्ड में ही कॉरॉना का टेस्ट कराना ठीक है ? हल्का बुखार , सर्दी खांसी के लक्षण होने पर घर पर आराम करे । किसी भी तरह का तनाव ना ले , घबराए नहीं इससे आपका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है । Coronavirus testing का RT - PCR और एंटीबॉडी टेस्ट भारत में किए है रहे हैं ।
रविचंद्रन अश्विन ने लिया IPL से ब्रेक
आर अश्विन ने ट्वीट करके ये जानकारी दी , उनके फैमिली और सगे- संबंधी करोना का सामना कर रहे हैं ।इसलिए इन्होंने आईपीएल का खेल बीच मे ही छोड़कर उनकी फैमिली को सपोर्ट करने जा फैसला किया है । उनकी टीम के स्टाफ और अन्य खिलाड़ियों ने उनका सपोर्ट किया है । अश्विन ने भी बताया है कि हालात ठीक रहे तो वो फिर से आईपीएल को ज्वाइन कर सकते हैं ।ये दिल्ली कैपिटल की टीम का हिस्सा है ।
1 टिप्पणियाँ
Bahut hi सुंदर nd informative h
जवाब देंहटाएं