Google Trends 28th April 2021
असम में आया Earthquake
Assam Earthquake | Twitter
- आज सुबह 7 बजे के समय में पूर्वोत्तर राज्य असम में भूकंप के झटके आये । इस भूकंप की तीव्रता 6.।4 आंकी गयी है ।
- इसका एपीसेंटर Dhekiajuli टाउन है जो गुवाहाटी से 140 किलोमीटर की दूरी पर है ।
- नार्थ बंगाल और आसपास के एरिया में भी इसका प्रभाव देखने को मिला । जहां इस समय एलेक्शंस चल रहे हैं ।
- इससे पहले फरवरी में दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे ।
बिल गेट्स का अमीर और गरीब देश वाला अंतर
Bill Gates | Twitter
- एक interview में बिल गेट्स ने कोरोना वायरस वैक्सीन का फार्मूला विकासशील और गरीब देशों के साथ शेयर करने के जवाब में नहीं कहा है ।
- दुनिया के सबसे अमीर इंसान का ये कहना की विकसित देशो की vaccination जब पूरा हो जाएगा उसके बाद विकासशील और गरीब देशों को वैक्सीन दी जाएगी ।
- ये वाकई में बहुत लोगो को अच्छा न लगे । हालाँकि उन्होंने इसके लिए अपनी राय देते हुए आगे कहा है की ये कोई रेसिपी नहीं है जिसे सबके साथ शेयर किया जाना चाहिए । ये एक डिफिकल्ट काम है । अमीर देशो की कम्पनीज और गरीब देश की कंपनी का फर्क भी उन्होंने गिनाया है ।
- ये आश्चर्यजनक और निराशा देने वाला बयान है । अगर महामारी के दौर में ग्लोबली सभी कंट्रीज मिलजुलकर काम नहीं करेंगी तो ये मानवता पर गहरा आघात पहुँचता है ।
- ये बात तो सभी जानते हैं की विकासशील देशो के पास भी अच्छी कम्पनीज हैं । वक्त सबका बदलता है जो आज विकासशील है विकसित हो सकता है । इसलिए सभी को इस मुश्किल दौर में साथ मिलकर काम करने की जरुरत है ।
18+ vaccination के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
Ministry of Health(@MoHFW_INDIA) | Twitter
- आज 28 अप्रैल से तीसरे दौर के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा । इसका समय शाम के 4:00 बजे से शुरू होना है ।
- किसी भी अस्पताल में बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन नहीं दी जाएगी । रजिस्ट्रेशन करने के लिए Cowin aap आरोग्य सेतु Aap या फिर उमंग ऐप्प का यूज़ कर सकते हैं ।
- इस महामारी से बाहर निकलने के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है । भारत एक पॉपुलटेड देश है वैक्सीनेशन कार्यक्रम लम्बा चलेगा आम लोग यही उम्मीद करते हैं की सभी के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो ।
- वैक्सीन पहले दौर में फ्रंट वर्कर्स को लगाई गई थी उसके बाद 45 की उम्र से अधिक वाले लोगो के लिए इस प्रोग्राम को फ्री में चलाया गया । अब तीसरे दौर में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी ।
- अभी बच्चो के लिए वैक्सीन आना बाकि है । तब तक बच्चो का ख्याल घर पर ही रखना पड़ेगा । इसी के साथ अभी बढ़ते कोरोना के मामलो को देखते हुए बहुत सी पाबंदिया इसी तरह रहने वाली हैं ।
0 टिप्पणियाँ